गौरी लंकेश को समर्पित
गौरी लंकेश को मार देना आतंकवाद है. अपने किसी भी विरोधी को चुप करवाने के लिए उसकी जान ले लेना, उसे धमकाना आतंकवाद है. क्या यह देश आतंकवाद बर्दाश्त करने के किए तैयार है ? कश्मीर का आतंकवाद अगर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता तो क्या इस तरह का आतंकवाद बर्दाश्त किया जाना चाहिए ?
इस आतंकवाद का विरोध भी उतना ही जरूरी है जितना दूसरे आतंकवाद का विरोध. आपके अपने तरीके हो सकते हैं विरोध करने के लेकिन कीजिये जरूर. जैसे भी हो सके इस आतंकवाद को बढ़ने से रोकिये. इस बीमारी को फैलने से रोकिये. नीचे दिए गए विडियो में भी एक अलग तरीके से इस आतंकवाद का विरोध किया गया है. विडियो अच्छा लगे और दिल को छू जाए तो लाइक कीजिये और शेयर कीजिये.