पहले फूल का आनंद !
कितना अच्छा लगता है जब पहली बार फूल खिलते हैं अपनी लगाई बगिया में ,
पहला फूल जब कोंपल बनकर डाल पर से झांकता है तो लगता है कि कोई नन्हा सा जीवन आपको धन्यवाद दे रहा हो !
उसकी इस मासूम सी अदा पर दिल खुशी से भर जाता है
और दिल को इंतजार होता है उसके आँखें खोलने का !
आपका प्यार और सहारा पाकर वो कोंपल एक दिन कली बनेगा,
वो कली आप जैसे सूरज की रोशनी और धूप पाकर फूल बनेगी ,
फिर फूल खिलेगा और महकेगा सारी दुनिया को खुशबू में डुबाने के लिए !
फिर फूल खिलेगा और महकेगा आपका शुक्रिया अदा करने के लिए ,
हर उस पल के लिए जब आपने उसे संभाला , उसे सींचा अपने निर्मल जल से,
पाला अपनी छाया के साये में , संजोया उसे अपने विचारों से !
No comments:
Post a Comment
You liked or hated it. Let me know how to improve.